हत्या : रेल्वे की महिला इंस्पेक्टर की घर में मिली लाश, घरेलू विवाद से परेशान थी, पति पर शक!

बिगुल
बिलासपुर. रेल्वे की महिला इंस्पेक्टर की घर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली है
कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी एनई कॉलोनी में रहती थी. खुदकुशी के कारणों का नहीं हुआ है खुलासा लेकिन शक की सुई पति की ओर घूम रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक रेलवे में कमर्शियल इंस्पेक्टर 32 वर्ष विनीता साहनी की आज मौत हो गई. उनकी लाश घर पर मिली है. महिला रेल कर्मचारी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पूरा मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर रेल मंडल का है. विनीता साहनी का घर बिलासपुर के तोरवा थानाक्षेत्र में है.
जानकारी के मुताबिक मृतिका का पति जिम चलाता है और जब महिला ने सुसाइड किया तो घर में केवल उनकी 8 वर्षीय बेटी थी. बेटी ने ही अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी और फिर घटना की जानकारी मिली. सूत्रों के मुताबिक मृतिका अक्सर पुलिस के पास अपने घरेलू विवाद को लेकर जाती थी और बाद में उनका समझौता हो जाता था. हालांकि पुलिस ने आज मृतिका का पीएम किया है, जिसके बाद ही संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझेगी. रेलवे के जानकार बताते है कि मृतिका के पति का नाम ओब्राहम हेल है और वे हेमूनगर में जिम चलाते हैं.



