ओंकारेश्वर मंदिर में दलालों की सक्रियता से ठगी का शिकार हो रहे श्रद्धालु
बिगुल
ओंकारेश्वर :- तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में दलालों की सक्रियता से श्रद्धालु ठगी का शिकार हो रहे है। होटल ,लॉज, नाव से लेकर मंदिर में दर्शन तक के लिए पंडित- पुजारियों के नाम पर श्रद्धालुओं से मनमानी राशि वसूली जा रही है।कई लोगों द्वारा भ्रामक जानकारी देकर मोटी रकम वसूल ली जाती है। ओंकारेश्वर में फर्जी दलालों की वजह से तीर्थ की छवि भी खराब हो रही है।
ऐसे दलालों पर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। ओंकारेश्वर में पर्व और त्योहारों के मद्देनजर होने वाली बैठक में एसडीएम द्वारा नाविकों को निर्देश देने के बावजूद नर्मदा नदी में बिना लाइसेंस की नौकाएं दौड़ रही हैं।फर्जी दलाल फारेस्ट तिराहे व मुख्य मार्गों पर मंडराते रहते है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन और ठहराने के नाम पर मोटी राशि वसूली जा रही है।
इन पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं होने से मनमानी की जा रही है। ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन के नाम पर ट्रस्ट कार्यालय के काउंटर तक पहुंचने से पहले ही अपने कब्जे में लेकर मनमानी राशि वसूली जा रही है। इसे लेकर पूर्व में तत्कालिन एसडीएम और ट्रस्ट के सीईओ सीएस सोलंकी दलालों पर कार्रवाई भी कर चुके है। इसके बाद कुछ समय दलालों की सक्रियता कम हो गई थी। अधिकारी चुनाव कार्य में व्यस्त होने से अब फिर दलाल सक्रिय हो गए है।