धमतरी पुलिस का ऑपरेशन निश्चय : 92 जगहों पर दबिश, नशे के सौदागर और बदमाश सलाखों के पीछे

बिगुल
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पुलिस ने एक बार फिर बड़ा अभियान चलाकर अपराधियों की कमर तोड़ दी है। रविवार तड़के सुबह से पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष सघन ‘ऑपरेशन निश्चय’ चलाते हुए 92 स्थानों पर दबिश दी और संदिग्धों की सख्ती से जांच की।
इस दौरान बनाई गई 18 अलग-अलग टीमों ने गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व और नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की। एनडीपीएस एक्ट – 3 प्रकरण, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 90 ग्राम गांजा जब्त, आबकारी एक्ट – 20 प्रकरण, 20 आरोपी गिरफ्तार, 84.100 लीटर अवैध शराब जब्त, आर्म्स एक्ट – 2 प्रकरण, 2 आरोपी गिरफ्तार और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई – 47 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़
अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम शकरवारा के एक घर में अवैध रूप से जर्दा गुटखा बनाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और छापा मारकर भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान जब्त किया। पुलिस ने मौके से 13 लाख 41 हजार 550 रुपए का माल जब्त करते हुए आरोपी प्रहलाद मूलवानी उर्फ पहलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस का सख्त संदेश
इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। धमतरी पुलिस ने साफ किया है कि ऑपरेशन निश्चय आगे भी लगातार जारी रहेगा और नशे का अवैध व्यापार करने वालों पर हर हाल में शिकंजा कसा जाएगा।



