गांवो में फैल रही है डायरिया, कई लोग हो चुके हैं हॉस्पिटल में भर्ती…
बिगुल
पाटन :- सांतरा में डायरिया फैल गया है। 24 घंटे में 28 स्थानीय चपेट में आए हैं। सबसे ज्यादा 25 मरीज सोमवार की रात संक्रमित हुए हैं। बीमारी की शुरुआत सोमवार की सुबह हुई थी। उल्टी-दस्त से परेशान दो लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन पहुंचे थे। दोनों को भर्ती कर इलाज शुरू करने के बाद बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने कारण जानने गांव का निरीक्षण किया।
उनके अनुसार उल्टी-दस्त की चपेट में आने वाले 28 लोगों में से 9 को भर्ती कराना पड़ा है। इसमें से 8 लोग 30 बिस्तर अस्पताल पाटन में भर्ती हैं। शेष मरीजों को उल्टी-दस्त से राहत के लिए दवाएं दी गई है। खुद को पानी की कमी होने से बचाने सबको ओआरएस पाउडर भी उपलब्ध कराया गया है।
पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है।विश्वकर्मा पूजा में सभी ने गुलाब जामुन खाया था 17 तारीख को विश्वकर्मा पूजा पूरे गांव में धूमधाम से मनाया गया था। सभी ने एक विशेष जगह के गुलाब जामुन खाए। इसके अलावा गांव में पानी की टंकियों के आसपास गंदगी पसरी हुई। गोबर फैला हुआ है। इस वजह से भी पानी में डायरिया का वायरस सक्रिय होने की आशंका है।