दिग्विजय सिंह मानहानि मामला: बतौर मुल्जिम जिला कोर्ट में होंगे पेश, पूर्व सीएम बोले : झूठे केस में फंसाना बीजेपी की आदत, बयानों को गलत तरीके से पेश करते है
बिगुल
ग्वालियर :- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मानहानि मामले में MP MLA कोर्ट में सुनवाई होगी। जहां दिग्गी बतौर मुल्जिम जिला कोर्ट में पेश होंगे। वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आदत है झूठे मामलों में फंसने की। भाजपा मेरे बयान को टेम्पर करके उसे गलत तरीके से पेश करते है।
दरअसल भिंड में 2019 में दिग्विजय सिंह ने भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप के बाद एडवोकेट व भाजपा नेता अवधेश सिंह भदौरिया ने ग्वालियर जिला न्यायालय की विशेष अदालत में मानहानि के लिए परिवाद दायर किया था। जिस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। इससे पहले मानहानि मामले में हुई सुनवाई में दिग्विजय सिंह हाजिर नहीं हो सके थे। उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए कोर्ट में आवेदन दिया, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को तय की थी। जिसमें आज पूर्व मुख्यमंत्री बतौर मुल्जिम जिला कोर्ट में पेश होंगे। जहां वे अपना बयान दर्ज करेंगे।
इसे लेकर दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मुझे झूठे मामलों में फंसने की आदत है। मेरे बयान को टेम्पर करके उसे गलत तरीके से पेश करने की उनकी आदत है। अनेक जगह पर मेरे खिलाफ झूठे प्रकरण बना रहे हैं। जबकि आज तक किसी मानहानि के मामले में मुझे सजा नहीं मिली है ना ही मुझे दोषी पाया गया है। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। प्रधानमंत्री को लगता हैं कि सरकार और उनके मंत्रियों के 18 साल के जो पाप हैं वो उन्हें धो लेंगे। बीजेपी को हराने जनता मन बना चुकी है। इस बात के संकेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी मिलने लगे हैं।