खुलासा : संस्कृति विभाग में नौकरी के लिए चयन में गड़बड़ियों की भी हो सकती है जांच, अभ्यर्थियों ने सवालों के जरिए लगाए गंभीर आरोप
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग-2021 की भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच की घोषणा के बाद संस्कृति विभाग के सात पदों पुरातत्वीय अधिकारी, पुरालेखवेत्ता, मुद्राशास्त्री, पुरातत्ववेत्ता और संग्रहाध्यक्ष पर हुए चयन में भी गड़बड़ी और अनियमितता का आरोप लगने लगा है।
संस्कृति विभाग की परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों ने एसीएस और सचिव संस्कृति विभाग को शिकायत के जरिए जांच कराने और नियुक्ति आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। बताया गया कि संस्कृति विभाग में सात पदों के लिए पीएससी ने गत 31 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया था।
फार्म भी नहीं भरा और हो गया चयन
अभ्यर्थियों का आरोप है कि अंतिम चयन परिणाम के अंतर्गत सबिना बेगम, भेनू और उपासना इन तीन अभ्यर्थियों का जिस पद के लिए चयन किया गया है उस पद के सामने इनकी जो आईडी लिखी हुई है उस आईडी से, उस पद के लिए फॉर्म भरा ही नहीं गया है। किसी और पद के लिए भरे गए आवेदन का क्रमांक दिखाई दे रहा है जो कि संदेहास्पद है। विज्ञापन में पुरातत्व और संग्रहालय के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव मांगा गया है, उपासना नामक अभ्यर्थी जिसका एम. ए. 2021 में हुआ है उसे एम. ए. किए तीन वर्ष नहीं हुआ है तो वह कहां से और किस तरह का तीन वर्ष का अनुभव लेकर साक्षात्कार में चयनित हुई है यह भी जांच का विषय है।