डॉ रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान : प्रदेश में बन रही भाजपा की सरकार, मतगणना एजेंटों की प्रशिक्षण बैठक में
बिगुल
राजनांदगांव :- राजनांदगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान रमन सिंह ने एक्जिट पोल के अनुमान के बीच छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है। डॉ रमन सिंह राजनांदगांव के भाजपा कार्यालय में मतगणना एजेंटों के प्रशिक्षण बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे थे।छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार को लेकर दो दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। विधान सभा चुनाव के मतगणना को सिर्फ दो दिन बचे हैं ऐसे में परिणामों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।
ठंड के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच एक्जिट पोल के आंकड़ों ने दोनों ही पार्टियों की धड़कने तेज कर दी है। राजनादगांव प्रवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और राजनादगांव विधान सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ रमन सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और मतगणना कार्य में नियुक्त पार्टी के एजेंटों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है। इसका संकेत एक्जिट पोल से स्पष्ट हो चुका है। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की 15 सीटों से बढ़ते क्रम में सीटों की संख्या 48 दिखा रही जो बढ़कर 52 से 55 तक पहुंचेगा। वहीं कांग्रेस की सीटें 69 से घटती जा रही है।