Blog
खौफनाक! चलती कार में अचानक लगी आग, सवार चालक की मौत

बिगुल
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में तेज रफ्तार चल रही कार आग की चपेट में आ गई। कोरबा के करतला थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक चलती कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि चालक को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। माामला करतला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चालक को कार के अन्दर से निकलने का भी मौका नहीं मिला। कार चला रहे शिक्षक की जलकर मौत हो गई। यह घटना करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत चचिया गांव के लुढ़खेता मोहल्ला के समीप की घटना बताई जा रही है।
कार क्रमांक सीजी 13 एपी 8177 मे आग लगी थी। मृतक रायगढ़ जिले के छाल थाना निवासी जगत राम बेहरा का रहने वाला है। कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहान पुलिस जांच में जुट गई है।



