एक्सक्लूजिव : आपरेशन कमल के डर से चुने हुए विधायक ले जाए जा सकते हैं बेंगलुरू, कांग्रेस ने बनाया प्लान, बुक किया चार्टर प्लेन
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम परसों यानि तीन दिसंबर को देर शाम तक आ जाएंगे. इसी समय तक यह भी तय हो जाएगा कि कौन सा दल प्रदेश में नई सरकार बनाने जा रहा है. हालांकि सभी एक्जिट पोल में कांग्रेस के दुबारा सरकार बनाने की संभावना भी जताई गई है लेकिन इसी के साथ भाजपा को भी सत्ता प्राप्त करने का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लेने की खुशखबर है.
ऐसे में कांग्रेस को डर सता रहा है कि यदि भाजपा 42 सीटें भी ले आई तो वह सरकार बनाने के लिए आपरेशन लोटस चला सकती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी अभी से हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सावधान है। यह भी जानकारी सामने आई है कि हार्स ट्रेडिंग से बचने के लिए कांग्रेस ने चुनाव परिणाम आने के बाद अपने विधायकों को बेंगलुरु शिफ्ट करने की योजना बना ली है।
सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कांग्रेस ने 72 सीटों वाला एक चार्टेड प्लेन भी बुक करा लिया है। इस प्लेन में सभी जीते हुए विधायकों और कुछ पार्टी नेताओं को बैठा कर बेंगुलुरु ले जाया जायेगा। इन विधायकों को बेंगलुरु इसलिए ले जाया जायेगा कि इस समय कांग्रेस के लिए बेंगलुरु ही सबसे सुरक्षित जगह है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और उसे भरोसा है कि वहां उसके विधायक सुरक्षित रह सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने सभी उम्मीदवारों को कह दिया है कि उनमें से जो भी चुनाव में जीत दर्ज करे वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही सीधे राजधानी रायपुर चला आए। रायपुर में वीआईपी रोड में एक होटल में सभी नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने का इंतजाम किया जा रहा है। सभी कांग्रेस विधायक इस होटल में रात में ठहरेंगे।
इसके बाद सभी विधायक रायपुर से चार्टेड प्लेन के द्वारा बेंगलुरु अगले दिन यानी 4 दिसंबर को जायेंगे। विधानसभा चुनाव के परिणाम के अगले दिन बेंगलुरु जाने का कार्यक्रम इसलिए रखा गया है क्योंकि कांग्रेस के बस्तर से सरगुजा तक नवनिर्वाचित विधायकों को रायपुर आने में समय लगेगा। सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र से राजधानी आ सके और सभी को एक साथ लेकर जाया जा सके इसलिए 4 दिसंबर को बेंगलुरु जाने की योजना रखी गई है।