द्वारका-पुरी कॉरिडोर : छत्तीसगढ़ के चार जिलों की संवरेगी किस्मत, विधायक पुरंदर मिश्रा ने जताया आभार

बिगुल
नई दिल्ली. केंद्र में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद इस कार्यकाल में द्वारिका (गुजरात) से जगन्नाथ पुरी (ओड़िसा) के बीच पूर्व पश्चिम नए एक्सप्रेस-वे बनने की उम्मीद नजर आ रही है, दरअसल धार्मिक दृष्टिकोण से द्वारिका और जगन्नाथ पुरी चार धाम में से दो प्रमुख धाम है, अगर इस एक्सप्रेस- वे( केसरिया कॉरिडोर )को बनाया जाता है तो धार्मिक ,पर्यटन से लेकर व्यापार, उद्योग और अन्य आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी.
इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में समृद्धि आएगी और इससे सैकड़ो लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा, खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के भी कुछ शहरों को इसका फायदा मिलेगा. मोदी सरकार के द्वारा बनाये जा रहे केसरिया कॉरिडोर से छत्तीसगढ़ के जिन शहरों को फायदा मिलने वाला है उसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, भिलाई, दुर्ग और महासमुंद शामिल है.
छत्तीसगढ़ के चारों जिलों के लोगों को मिलेगा आर्थिक फायदा
उम्मीद लगाई जा रही है कि पूर्व पश्चिम एक्सप्रेस-वे बनने से खनिज संपदा और कृषि से समृद्ध राज्य में शानदार कनेक्टिविटी बनेगी, छत्तीसगढ़ राज्य लोहा, जस्ता और कोयला जैसे खनिजो से समृद्ध है, ऐसे में इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से छत्तीसगढ़ के इन चारों जिलों के लोगों को आर्थिक फायदा मिलने के साथ सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.
खास बात यह है कि वर्तमान में द्वारका से पुरी पहुंचने के लिए 2200 किलोमीटर के सफर को तय करने में 45 घंटे का समय लगता है, वहीं इस केसरिया कॉरिडोर के बन जाने से द्वारका से पुरी का सफर आसान हो जाएगा साथ ही पूरी पहुंचने में काफी कम समय भी लगेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी सरकार के द्वारा इन चारों राज्य के निवासियों के लिए पूर्व पश्चिम एक्सप्रेस-वे (केसरिया कॉरिडोर) एक तोहफा है. निश्चित तौर पर इस एक्सप्रेस-वे के बनने से इन चारों राज्यों के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से पूरे क्षेत्र में समृद्धि आएगी.
मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट : पुरंदर मिश्रा
रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा जोकि उड़ीसा राज्य से भी जुड़े हुए हैं—ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को केसरिया कॉरिडोर भी कहा जाता है जो द्वारिका से जगन्नाथ पुरी तक बनना है. इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के चार जिलों रायपुर, भिलाई, दुर्ग और महासमुंद का फायदा भी होना है. उड़ीसा में भाजपा सरकार बनने से छत्तीसगढ़ को भी लाभ हासिल होगा. जानते चलें कि हालिया विधानसभा चुनाव में पुरंदर मिश्रा को भाजपा ने सह चुनाव प्रभारी बनाकर भेजा था. पुरंदर मिश्रा ने छह से अधिक विधानसभा में चुनाव प्रचार किया.



