उत्तरप्रदेश

नकली सीबीआई अफसर असली जेल में पहुंचा, हिम्मत देखकर सब हैरान

बिगुल

उत्तरप्रदेश :- बस्ती जिले में पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है. वह थाने पहुंचकर दारोगा पर रौब झाड़ रहा था. इतना ही नहीं उसने दारोगा से यह भी कहा कि देवरिया हत्याकांड की जांच करने के लिए उसे विशेष तौर पर दिल्ली से भेजा गया है. मगर जब जांच-पड़ताल की गई वो एक फ्रॉड निकला. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आइए जानते हैं पूरी कहानी… दरअसल, बीते गुरुवार को कप्तानगंज थाने पर एक शख्स पहुंचा था. उसने अपने आपको दिल्ली सीबीआई साइबर सेल का अफसर बताया और थानेदार पर रौब झाड़ने लगा.

थानेदार को शक न हो इसलिए रौब जमाने के लिए वो फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा था. उसने थानेदार से कहा कि उसे देवरिया कांड की विशेष जांच के लिए दिल्ली से भेजा गया है. उसके लिए एक गाड़ी उपलब्ध कराई जाए जिससे वो देवरिया निकल सके. शख्स की बात पुलिस थाने में हलचल तेज हो गई. इसी बीच दरोगा ने खुद को CBI अफसर बता रहे शख्स से पहचान पत्र मांग लिया. जिस पर वो थानाध्यक्ष पर उखड़ गया. रौब झाड़ते हुए उसने कहा कि आप सीबीआई अफसर से उसकी आईडी से कैसे मांग सकते हैं.

जिसपर थानेदार ने शख्स के ऊपर सही पहचान बताने का दबाव बनाया तो वह बातों में उलझाने लगा. लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी असलियत सामने आ गई. जब पुलिस ने जबरन उस फर्जी अफसर की चेकिंग की तो उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रमणि वर्मा निवासी सराय थाना कोतवाली गांधीनगर जिला बस्ती के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए एक विधायक को अपना रिश्तेदार भी बताया. असलियत सामने आने के बाद शख्स वहां से खिसकने की कोशिश करने लगा. हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह हर्रैया की तरफ से आ रहा था.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button