ब्रेकिंग : विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के खिलाफ गृह विभाग का एक्शन, कार्यवाही करने को लेकर डीजीपी को लिखा पत्र, किसान नेता अनिल दुबे की शिकायत पर बड़ा एक्शन
बिगुल
रायपुर. राज्य सरकार के गृह विभाग ने कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के खिलाफ हुई शिकायत के मददेनजर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए हैं. अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा लिखा गया पत्र वायरल हो गया है.
इस पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने एक लिखित शिकायत विधायक विनोद सेवन चंद्राकर और थाना प्रभारी तुमगांव आशीष राव के खिलाफ करते हुए आरोप लगाया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों मिलकर फर्जी वोटिंग करवा सकते हैं साथ ही बिहार, झारखण्ड, यूपी सहित कई राज्यों के अपराधी तत्वों को महासमुंद में स्थापित कर रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग को बढ़ावा मिल सके. इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए.
श्री दुबे ने इसकी एक कॉपी चुनाव आयोग को भी भेजी थी जिसके बाद मंत्रालय सक्रिय हुआ और गृह विभाग के अवर सचिव ने शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए हैं साथ ही शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन भी मुहैया करने के निर्देश दिए हैं. देखना होगा कि आने वाले समय में इस शिकायत पर शासन कितना गंभीर होता है क्योंकि मामला कांग्रेस विधायक की शिकायत से जुड़़ा हुआ है.
जानते चलें कि छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे के नेतृत्व में अंचल के किसान 547 दिन से तुमगांव में सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ आंदोलन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट गैरकानूनी ढंग से निर्माण हो रहा है तथा इसे विधायक का संरक्षण हासिल है.