धान में मिलावट का खेल, किसान भड़के, व्यवस्थापक पर सांठ गांठ के लगे आरोप, माना मंडी में धान की बोरी में मिट्टी की मिलावट का मामला

बिगुल
रायपुर. राजधानी की माना मंडी में धान में मिट्टी की मिलावट का मामला आया है जहां पर धान के बोरो में मिट्टी और धूल पाया गया है। किसानों द्वारा अच्छी क्वालिटी के धान मंडी में लाये जाते है लेकिन मंडी में रखे बोरो में मिट्टी और भूंसा पाया गया है।
किसानों ने बताया कि गड़बड़ी कोई और नहीं बल्कि मंडी के व्यवस्थापक द्वारा ही यह मिलावट काम किया जा रहा है। कई सालो से व्यवस्थापक द्वारा धान के बोरों में मिट्टी और भूंसा मिलाने का खेल किया जा रहा है। माना निवासी किसान और जनपद सदस्य लेखु बैस ने जानकारी में बताया कि किसान जब धान बेचते हैं तो वे साफ़ सुथरा लेकर समिति को बेचते हैं लेकिन हमने मंडी में रंगे हाथों मिलावट करते देखा है और धान के बोरों में मिट्टी के बड़े बड़े ढेले निकल रहे हैं। यही धान मंडी प्रबंधन द्वारा सरकार को दिया जाता है।
कार्रवाई की जाएगी
अन्य किसानों ने आरोप लगाया है कि यह सब खेल मंडी व्यवस्थापक टेकराम बघेल के इशारे पर किया जाता है। मिलावट का यह खेल बहुत पहले से चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंडी में करीब 1275 कट्टा कम पाया गया है अंदेशा जताते हुए कहा गया है कि उन्ही को कवर करने के लिए बोरों में मिट्टी और भूंसा मिलाया जा रहा है।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर पटेल ने कहा कि किसने किया है इसकी जानकारी नहीं है, वास्तव में धांधली हुई है इसकी शिकायत मंडी करूंगा। इस पूरे मामले में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जयंती बाड़ा का कहना है कि जाकर देखा तो मिलावट हुआ है, धान के कट्टा में मिट्टी और भूंसा पाया गया है। यह पूरी तरह से लापरवाही प्रतीत हो रहा है। इस मामले में मंडी संस्थापक टेकराम बघेल हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकता है, इसका पता लगाया जायेगा, जिसने लापरवाही की है उस पर कार्रवाई जरूर किया जाएगा।
पीड़ितों के मुताबिक धान में धूल और रेत मिलाई जा रही है. इसके लिए मजदूर लगाए गए हैं जो अनाज में मिट्टी और रेत डाल रहे हैं. इस मिलावट खोरी के वीडियो की पड़ताल करने के लिए टीम बांधा के साइलो पहुंची. यहां के कैंपस में वीडियो में दिखाई देने वाला ट्रैक्टर मौजूद है. हालांकि इस मामले में साइलो के सहायक प्रबंधक का कहना है यहां मिलावट नहीं हो सकती. किसी ने शरारत की होगी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वो मान रहे हैं कि वीडियो उनके ही गोदाम का है.
बारदानों में भरा धान सड़ रहा, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
पलारी में हुई बारिश के बाद जब धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया गया तो वहां सोसायटी के बारदानों में भरा धान खराब होकर सड़ रहा है। जिसके बाद बलौदा बाजार कलेक्टर के एल चौहान ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिनों के भीतर जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं