आकाश शर्मा और सुनील सोनी की किस्मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को फैसला, इतने फीसदी हुआ मतदान

बिगुल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान किया गया। बूथों के बाहर सुबह के समय मतदाताओं की लाइनें देखने को मिलीं लेकिन दोपहर के बाद लोगों का उत्साह नजर नहीं आया। मतदान करने का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक था।
अब सिर्फ वो लोग ही मतदान कर सकेंगे जो लाइनों में लगे हैं। निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। कांग्रेस के आकाश शर्मा और भाजपा के सुनील सोनी की किस्मत का फैसला 23 नवंबर को होगा।
रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच था। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं वहीं रायपुर से सांसद रह चुके सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी हैं। रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं।
कौन हैं आकाश शर्मा ?
आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वो सात साल तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में भी अपनी दावेदारी पेश की थी। साल 2018 और साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट मांगी थी। उस दौरान आकाश शर्मा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस बार कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने छात्र जीवन से अपने राजनीकित सफर की। 2014 से 2020 तक आकाश शर्मा एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे। 2018 में वह एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने। इसके बाद वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।