बिजली कंपनी के यार्ड में आग, बड़े अधिकारी बचेंगे, छोटे नपेंगे ? जांच समिति की रिपोर्ट में पचास करोड़ का नुकसान,

बिगुल
रायपुर. गुढ़ियारी में विगत अप्रैल महीने में बिजली कंपनी के यार्ड में आग लगने के मामले में रिपोर्ट सामने आई है. जांच समिति ने हादसे में करीब 50 करोड़ रुपए के नुकसान की बात कही है. बिजली कंपनी की ओर से बनाई गई जांच समिति ने इस घटना के लिए अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी है.
बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक आर के शुक्ला के पास जांच रिपोर्ट आ गई है. जांच रिपोर्ट का बहुत जल्द अध्ययन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है. वहीं बिजली कर्मचारी महासंघ ने इस घटना की जांच और जांच समिति पर सवाल खड़े किए हैं.
बिजली कर्मचारी महासंघ के सलाहकार अरुण देवांगन के मुताबिक महासंघ ने इस घटना के लिए बनाई गई जांच समिति से मिलने का समय मांगा था। ताकि वो अपने सुझाव दे सकें, लेकिन समिति ने उन्हे मिलने का समय दिया गया। कर्मचारी महासंघ के मुताबिक जांच समिति ने नुकसान का आंकलन सही बताया है, लेकिन इस घटना के लिए जिम्मेदार कुछ लोगों को बचाने का प्रयास भी किया गया है.
कर्मचारी महासंघ के अनुसार, जांच समिति ने नुकसान का आंकलन सही बताया है, लेकिन इस घटना के लिए जिम्मेदार कुछ लोगों को बचाने की कोशिश भी की गई है. बता दें कि रायपुर में 5 अप्रैल को राज्य के स्वामित्व वाली छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की भंडारण सुविधा में भीषण आग लग गई थी. जिससे करीब 50 करोड़ रुपये के ट्रांसफार्मर और बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए थे.