सागौन और बीज के अवैध चिरान पर वन विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में सामान बरामद

बिगुल
सुकमा. जिले के नगर पंचायत दोरनापाल में वन विभाग ने सागौन के अवैध चिरान पर बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान वन विभाग को एक कृषि भूमि में बने घेराबंदी से 86 नग सागौन और बीज के अवैध चिरान मिले हैं।
वहीं वन विभाग की छापामारी की कार्रवाई से पहले सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर बरामद किए गए 86 नग चिरान को जब्त करने की कार्रवाई की।
वहीं आरोपियों की पहचान करने का प्रयास वन विभाग की टीम कर रही है। बता दें कि सुकमा के अंदरूनी इलाकों में सागौन और बीज की लकड़ी की तस्करी कोई नई बात नहीं है। लंबे समय से अंदरूनी इलाकों में पेड़ों की अवैध कटाई कर तस्कर इमरती लकड़ियों से काला कारोबार चलाते रहे हैं। हालांकि वन विभाग इन तस्करों पर समय-समय पर कार्यवाही करता भी नजर आता है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिरी की सूचना पर यह जानकारी मिली थी की खेत के बीच घेरा लगाकर अवैध चिरान से खिड़की, दरवाजे ,चौखट अन्य साधन बनाए जा रहे हैं। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।