Blog
तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान देंगे, वन मंत्री केदार कश्यप का फैसला

बिगुल
रायपुर. वन मंत्री केदार कश्यप ने लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे पर मुहर लगाई। सुकमा, बीजापुर सहित नारायणपुर के तीनो जिले में करोड़ो का नगद भुगतान होगा। वन मंत्री केदार कश्यप का अभूतपूर्व फैसला है। लाखों संग्राहकों को तेंदूपत्ता का अब नगद भुगतान होगा।
वनमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक जिनके पास बैंक खाता नही है ऐसे संग्राहकों को लोकसभा चुनाव के बाद नगद राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही फड़मुंशीयों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी। वर्तमान में फड़मुंशीयों को न्यूनतम मानदेय 7200 रुपये प्राप्त हो रहा है इसे लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ाकर देंगे। बैंकों की शाखाएं दूर होने की वजह से फैसला लिया गया। हाट-बाजारों में कैम्प लगाकर नगद राशि का भुगतान किया जाएगा।



