पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने छात्राओं को वितरित की साइकिलें, बोले- शिक्षा ही सशक्तिकरण की राह

बिगुल
छत्तीसगढ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत ग्राम पंचायत सारधा के शासकीय स्कूल में छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती सायकल योजना का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करना और शिक्षा के प्रति निरंतरता बनाए रखना है।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस योजना ने न केवल छात्राओं के लिए शिक्षा के द्वार खोले हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना को भी मजबूत किया है। उन्होंने कहा, ‘अब बेटियाँ स्कूल जाने के लिए पहले से अधिक उत्साहित हैं और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।’
राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत अब तक लाखों छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की जा चुकी हैं। योजना ने शिक्षा को सुलभ बनाते हुए बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।