पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने चाय बेचने वाली लड़कियों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया
बिगुल
रायपुर. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जब एक आंदोलन की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें दो छोटी बेटियां मिल गईं जिन्होंने मूणत को चाय आफर की।
बच्चियों ने पूछा कि अंकल आपको फ़ोटो और टीवी पर देखा है..चाय पिएंगे? इस पर मूणत सवाल पूछ लिया कि बेटी पढ़ाई नहीं करती क्या? चाय क्यों बेच रही हो?
तो उत्तर आया कि अंकल पापा नहीं है, मां की मदद करनी है, इसलिए..फिर वे रोने लग गई। राजेश मूणत ने कहा कि रोना नहीं, मुस्कुराओ, बेटा.. लाओ चाय पिलाओ लेकिन शर्त है पढ़ना पड़ेगा।
इस पर बच्चियों ने कहा कि पढ़ना है अंकल। मूणत ने कहा कि ठीक है मैं तुम्हे पढ़ाऊंगा.. बड़ी होकर देश का नाम रोशन करना…चाय बेचने वाले तो प्रधानमंत्री तक बन सकते हैं. मेरा आशिर्वाद है। अपनी मां या घर मे जो भी बड़ा हो,उनके साथ कल फिर मिलना बेटा.
इसके बाद पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने साथ के भाजपा कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी कि वह इन बेटियों के घर जाकर सारा विवरण इकट्ठा करें, उसके बाद बेटियों को स्कूल भिजवाया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे जितना संभव हो बच्चों की मदद करें।