Blog

G20 : पहले दिन 20 देशों के 65 से अधिक प्रतिनिधियों ने वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर किया मंथन, कल पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का भ्रमण करेंगे प्रतिनिधि

बिगुल
नवा रायपुर के पंचतारा होटल में जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न हुई. बैठक में 20 देशों के 65 से अधिक प्रतिनिधियों ने वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन किया साथ ही आर्थिक विषयों के साथ साथ बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया गया.

कल 19 सितंबर को बैठक का दूसरा दिन होगा. आज ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा हुई. बैठक में 65 से अधिक प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है. साथ ही 9 विशेष आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया.

कल G20 के सदस्य देशों को पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का भ्रमण कराया गया. डेलीगेट्स के समक्ष आज पुरखौती मुक्तांगन में कर्मा और मांदरी नृत्य की प्रस्तुति होगी. इस दिन रात का भोजन भी राज्य सरकार के आतिथ्य में होगा, जिसमें अतिथियों के लिए उनके देशों के व्यंजनों को भी रखा जाएगा. साथ ही छत्तीसगढ़ व्यंजनों का एक यहां अलग स्टाल रहेगा. वहीं 19 सितंबर को बैठक के समापन के बाद अतिथियों को जंगल सफारी ले जाया जाएगा.

G20 के यह देश शामिल
भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन.

G20 में 9 विशेष आमंत्रित देश
बांग्लादेश, मिस्र (इजिप्ट), मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई).

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button