तेलंगाना

बेमेतरा को करोड़ों की सौगात, सीएम साय बोले- पूर्व सरकार के घोटालों की हो रही जांच

बिगुल
आज गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय का बेमेतरा दौरा था। वे शाम करीब 5 बजे बेमेतरा पहुंचे। शहर के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 140 करोड़ 96 लाख 9 हजार रुपए से अधिक राशि के कार्य की सौगात दिया है। इसमें विभिन्न विभाग के कुल 47 कार्य का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। सीएम विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित कर कहा कि बीते सरकार में कई घोटाले हुए है। इसमें सीजी पीएससी (Chhattisgarh Public Service Commission) शामिल है। इसकी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर हमने सीबीआई जांच बैठाई।

आज आरोपी जेल में है। प्रदेश में हम करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। करप्शन के मामले सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की जा रहीं है। आज हमारा प्रदेश नक्सल मुक्त होने के कगार पर है। पीएम नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सल ऑपरेशन पर काम किया जा रहा है। प्रदेश को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। हमने विधानसभा चुनाव में जो घोषणा कि थी, उसे पीएम मोदी की गारंटी में पूरा कर रहे है। प्रदेश के लाखों महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपए दे रहे। बीते सरकार ने गरीब परिवारों के 18 लाख आवास को रोककर रखा था, जिसे हमारी सरकार आने के बाद पूरा कर दिया है। आज प्रदेश के हर गांव में पीएम आवास के तहत निर्माण कार्य जारी है।

इस सभा में सीएम विष्णुदेव साय ने कई बड़ी घोषणा किया है, जिसमें प्रमुख रूप से शिवनाथ नदी में अमोरा में बैराज निर्माण की घोषणा शामिल है। यह प्रोजेक्ट करीब 200-250 करोड़ रुपए का होगा, जिसमें 50 से ज्यादा गांव को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार 33/11बिजली सब स्टेशन अंतर्गत 6 गांव, जिसमें सिंघोरी, रांका, देवरबीजा में समेत अन्य जगह में निर्माण होगा। सीएम ने ग्राम पंचायत बसनी में सरपंच की मांग पर यहां पूर्व माध्यमिक स्कूल खोले जाने की घोषणा किय। सीएम ने कहा कि बेमेतरा जिले का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा व नगरीय सुविधाओं के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं, जिससे जिले की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम के डिप्टी सीएम अरूण साव, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री राजेश अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, पंडरिया विधायक भावना बोहरा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button