शोक : पिस्तादेवी अग्रवाल पंचतत्व में विलीन, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया मां की अर्थी को कांधा, सीएम, राज्यपाल सहित देश-प्रदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजली
बिगुल
रायपुर. कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी अग्रवाल 91 वर्षीय आज पंचतत्व में विलीन हो गईं. मां की अंतिम यात्रा के दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें कांधा दिया. उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्ति स्थल में संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित देश—प्रदेश की राजनीतिक और सामजिक हस्तियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पिस्तादेवी अग्रवाल कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं तथा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन अंतिम सांसें अपने निवास पर लीं. वे समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल की माता थी.
राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास स्थान पहुंचकर मैंने उनकी माताजी को पुष्पांजलि अर्पित कर शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह ने कहा कि निशब्द हूँ, व्यथित हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि मातृशोक जैसे विशाल संकट के समय शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य और संबल प्रदान करें। नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें.
कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि माँ का जाना जीवन से छाँव के चले जाने जैसा होता है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिजनों को संबल दे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लिखा कि दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं अग्रवाल परिवार के साथ हैं, ईश्वर मृतात्मा को शांति दे.
कांग्रेस नेता मोहन मरकाम और भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने लिखा कि छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी के निधन की सूचना अत्यंत दुखद है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
प्रखर समाचार ने दी श्रद्धांजलि
दैनिक प्रखर समाचार के प्रधान संपादक श्री दीपक लखोटिया, प्रखर टीवी के सीईओ विशेष लखोटिया तथा स्थानीय संपादक डॉ.अनिल द्विवेदी ने पिस्तादेवी अग्रवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि माताजी कर्तव्य और धर्मपरायण आदर्श केंद्रित व्यक्तित्व की धनी थी. उन्होंने समाज को ऐसे सुपुत्र दिए जो गरीबों की सेवा और उनके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं.