महाराष्ट्र में अपहरण : बुआ की दवाई लेने गया था, अपहरणकर्ताओं ने परिवार से मांगी 50 हजार की फिरौती
बिगुल
मध्यप्रदेश :- छिंदवाड़ा के एक युवक का महाराष्ट्र में अपहरण हो गया था। बताया गया कि युवक अपने बुआ की दवाई लेने के लिए गया था। अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी। शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस ने 2 घंटे के अंदर युवक को ढूंढ निकाला। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय युवक अमित वंशकार अमरवाड़ा से 20 तारीख को महाराष्ट्र के नदौरा कैंसर की दवाई लेने गया था, लेकिन उसका अपहरण कर लिया गया और परिवार से फोन पर पैसे की मांग कर रहे थे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के जलगांव पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया और अपहरण हुए अमित वंशकार को 2 घंटे के भीतर सकुशल छुड़ाने में सफलता मिली।
छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमित अपनी बुआ के लिए कैंसर की दवाई लेने के लिए महाराष्ट्र के नदौरा गया था, लेकिन उनके परिजनो को फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया है और पैसे की मांग कर रहे हैं। पैसे प्राप्त नहीं होने पर नुकसान पहुंचाने की बात कह रहे हैं। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद 2 घंटे के अंदर जलगांव महाराष्ट्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया।