सुना है..चांपा शहर में 80 हजार के चंदे की चर्चा जोरों पर, नेता और अफसर आमने-सामने
बिगुल
चांपा शहर में 80 हजार के चंदे की चर्चा जोरों पर है. नेता और अफसर आमने—सामने हो गए हैं. नेताजी बार बार चंदा मांग रहे हैं और अफसर कह रहे हैं कि एक बार से ज्यादा नही दे सकते.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल हुआ यू की विगत दिनों एक राजनीतिक पार्टी द्वारा धरना आंदोलन का प्रदर्शन किया गया था जिसमें चंदे की जरूरत आ पड़ी । बस फिर क्या था कार्यकर्ता ने शक्ति के एक अधिकारी को चंदा देने सहयोग करने की बात कही थी, अधिकारी ने भी सहर्ष स्वीकार करते हुए 80000 रुपए का चंदा दे दिया बस बात यहीं खत्म हो गई।
उसके बाद फिर एक कार्यकर्ता ने इसी अधिकारी को आगे होने वाले कार्यक्रम के लिए चंदा देने की बात कही तो अधिकारी ने कहा कि अभी तो कुछ दिन पहले मैं 80000 रुपयों का चंदा दिया था मैं बार-बार इस प्रकार का चंदा नहीं दे सकता , इसी बात की चर्चा नगर में इन दिनों जोरों से है । बहरहाल सूत्रों से प्राप्त जानकारी कितनी सच्ची है कितनी गलत है यह तो चंदा देने और लेने वाला ही बता पाएगा…
अभी तो और आगे आने वाले समय में एक से बढ़कर एक किस्से सूत्रों से प्राप्त होते रहेंगे बहरहाल शक्ति के छूटभैया नेता पार्टी को बदनाम करने में किसी भी प्रकार की कसर बाकी नहीं रख रहे हैं ।