पत्नी के मायके जाने पर पति ने लगाई फांसी

बिगुल
रायपुर. राजधानी के गंज थाना इलाके में एक पति ने पत्नी के मायके जाने की वजह से फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।
मामलें में जानकारी देते हुए गंज थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम देवेंद्र साहू है जो कि फाफाडीह पिली बिल्डिंग में रहता है। 4 दिन पहले पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गयी तो देवेंद्र उदास रहने लगा और बीती रात ही अपने आपको कमरें में बंद करके फांसी लगाई। सुबह मृतक के परिजनों ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि देवेंद्र की लाश लटक रही है।
पुलिस ने मामलें में शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम करा दिया और परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया। जानते चलें कि दो दिन पहले युवक की होटल में मिली थी लाश रायपुर के होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अवधिया पारा के बालाजी होटल के कमरे से पुलिस ने लाश बरामद की है। बताया जा रहा है कि युवक शादी नहीं होने से तनाव में था। आशंका है कि इसी वजह से उसने घातक कदम उठाया होगा। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान ब्राह्मणपारा निवासी 34 साल के नवीन दीवान के रूप में हुई है। उसने अपने ही घर के पास 16 मई को होटल में रूम बुक किया था।