छत्तीसघाटभारत

लोकसभा चुनाव के संग्राम में इन दिग्गजों की पत्नियां भी अपने पतियों के लिए मांग रही वोट,लग्जरी लाइफ छोड़कर कड़ी धूप में मजबूती से जुटी चुनाव प्रचार में…

In the battle of Lok Sabha elections, the wives of these veterans are also demanding votes for their husbands, leaving the luxury life and joining the election campaign strongly in the scorching heat…

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान है. इन सीटों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ सीट शामिल हैं. खास बात यह है कि इन 8 सीटों में से तीन सीटें खासी सुर्खियों में बनी हुई है, इन सीटों पर दिग्गजों की पत्नियां अपने पतियों के लिए वोट मांग रही है. इनमें से कोई ‘रानी’ ‘महारानी’ तो कोई ‘मामी’ है जो अपने-अपने पतियों के लिए प्रचार में जुटी हैं.

राजगढ़ सीट पर रानी कर रहीं प्रचार

मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट पर बीजेपी ने रोडमल नागर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. दिग्विजय सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की वजह से इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इस सीट पर दिग्विजय सिंह लगातार प्रयासरत हैं तो उनके साथ उनकी पत्नी रानी अमृता राय कदमताल कर रही है, वे अपने पति के लिए प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं.

गुना सीट पर महारानी का रहीं प्रचार
इसी तरह प्रदेश की गुना सीट भी खासी हॉट सीट बनी हुई है. गुना संसदीय सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट पर कांग्रेस की टिकट पर एक बार हार का सामना भी कर चुके है. नतीजतन इस बार इस सीट पर प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार में जुटे हुए हैं तो उनकी पत्नी महारानी प्रियदर्शनी भी चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं.

मामा का साथ निभा रही मामी

प्रदेश की तीसरी सबसे हॉट सीट विदिशा सीट बन गई है. विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. शिवराज सिंह चौहान यहां से 5 बार सांसद रह चुके हैं, तो एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की स्टार प्रचारकों में भी शामिल है. ऐसे में विदिशा के साथ प्रदेश की अन्य सीटों पर भी प्रचार कर रहे हैं. विदिशा संसदीय सीट पर उनकी पत्नी साधना सिंह चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रही है. लोग उन्हें मामी कहकर संबोधित कर रहे हैं.

13 मई चौथे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

वहीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई मध्य प्रदेश की बाकी बची हुई सीटों पर मतदान होगा. इनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन एवं खंडवा भी शामिल है.अब बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों का इन्हीं सीटों पर विशेष फोकस रहेगा. इन सीटों पर प्रत्याशी व उनके परिजन प्रचार प्रसार के लिए एड़ी चोंटी का जोर लगा रहे हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button