पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तीर्थनगरी मथुरा मे सुरक्षा व्यवस्था, कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुलिस प्रशासन ने किया नजरबंद
बिगुल
मथुरा :- पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तीर्थनगरी मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. पुलिस ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को नजरबंद किया है. सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं. दरअसल, कांग्रेसियों ने पीएम का विरोध करने का ऐलान किया था. इसलिए सुरक्षाकर्मी किसी भी प्रकार के रिश्क से बचने के लिए उन्हें नजरबंद किया है. बता दें कि आज पीएम मथुरा में हो रहे ब्रज रज उत्सव में शामिल होने आ रहे हैं.
इसी क्रम में सुबह सदर थाना पुलिस ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा को उनके घर पर नजरबंद किया है. दिवाली पर राया थाना क्षेत्र में आतिशबाजी बाजार में आग लगने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चुप्पी साधने की बात कहते हुए पीएम मोदी के आगमन का विरोध करने की बात कही. गौरतलब है कि इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का एलान किया. कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी विरोध की रणनीति तैयार की गई थी. इसके लेकर पुलिस सक्रिय हुई.