प्रत्याशी हार-जीत का ऐसे लगा रहे हैं गुणा गणित, जानिए इनकी स्किम….
बिगुल
मध्यप्रदेश :- नतीजे तीन दिसंबर को आने वाले हैं लेकिन उससे पहले चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कने तेज हो गई हैं। सभी का ध्यान आने वाले चुनावी रिजल्ट पर है।सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों और करीबियों के साथ चर्चाओं में लगे हुए हैं। चुनावी थकान के बावजूद नेता अपने करीबियों के साथ हार-जीत का गणित समझने में जुटे हैं।
बूथवार मत के प्रतिशत से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं के फीडबेक को लेकर आंकलन लगाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर बढ़ा हुआ वोट का प्रतिशत भी उम्मीदवारों के लिए उलझन पैदा कर रहा है। हर कोई अपने हिसाब से आकड़ेबाजी से मनमाफिक समीकरण फिट करने में लगा हुआ है।
बता दें कि समर्थक अपने प्रत्याशियों के पास जाने से पहले चुनावी हार-जीत का पूरा होमवर्क कर रहे हैं, क्योंकि नेताजी को जमीनी रिपोर्ट जो बतानी है इसके लिए कई नेता सोशल मीडिया और चुनावी सर्वे करने वालों से भी संपर्क कर आंकलन कर रहे हैं। ज्यादा चिंता उन प्रत्याशियों को है जहां पर वोट का प्रतिशत बढ़ गया है। सत्ता पक्ष इस मामले में लाड़ली बहना योजना से जोड़ रहे हैं वहीं विपक्षी कांग्रेस पार्टी बढ़े प्रतिशत को सत्ता विरोधी लहर बताकर खुश हो रहे हैं।
प्रत्याशियों ने तीन दिसंबर से पहले ही अपना सर्वे भी करवाना क्षेत्र में शुरू कर दिया है। इसके लिए किसी प्रोफेसनल्स को शामिल नहीं किया है लेकिन कार्यकर्ताओं को ही लगाया गया है। कार्यकर्ता भी भीड़ में पहुंचकर चुनावी चर्चा छेड़ रहे हैं और जनता की राय को समझने का प्रयास कर रहे हैं हालांकि कई नेताओं को मतदान के दिन ही जमीनी स्थिति समझ आ गई है।