घटनाओं पर लगेगा विराम , शिप्रा नदी के दोनों पुलों पर लगेंगी जालियां
बिगुल
शिप्रा :- यदि आप शिप्रा नदी के ब्रिज से गुजरते हों तो अब आपको यहां कुछ बदला-बदला नजर आएगा। अब तक जो कमियां नजर आ रही थीं, उन्हें दूर करने की कवायद की जा रही है। शिप्रा के दोनों पुलों पर जालियां लगाने का काम किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोग नदी में सामग्री नहीं फेंक सकेंगे। इसके अलावा आत्महत्या की मंशा से ब्रिज से नदी में कूदने की घटनाओं पर भी विराम लग सकेगा।
बता दें कि शिप्रा नदी के ब्रिज से कूदकर आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे थे। बीते कुछ सालों में ऐसे दर्जनभर से अधिक प्रकरण आए, जिनमें लोगों ने ब्रिज से नदी में छलांग लगाई। कुछ को बचा लिया गया तो कुछ की मौत हुई। इन सबको देखते हुए नईदुनिया ने लगातार इसे लेकर समाचार प्रकाशित किए। इसके बाद एनएचआइ के गायत्री कंस्ट्रक्शन ने कलेक्टर के आदेश पर शिप्रा नदी के दोनों पुलों पर 480 मीटर तक जाली लगाने का काम शुरू कर दिया है। इससे सुरक्षा तो होगी ही, प्रदूषण भी कम होगा। इंदौर-देवास सिक्स लेन मेंटेनेंस करने वाली कंपनी गायत्री कंस्ट्रक्शन द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 14 लाख रुपये है।