छत्तीसघाटभारतराजनीति

तीसरे पायदान पर पहुंचा भारत, सिर्फ एक महीने मे की सोने की इतनी खरीद, रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया था ये कारण…

India reached the third position, bought so much gold in just one month, the Governor of the Reserve Bank had told this reason…

बीते कुछ सालों में भारत के सोने के भंडार में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए हालिया समय में सोने की बढ़ी खरीद मुख्य वजह है. सोने की खरीदारी का यह ट्रैक रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है और मई महीने के दौरान भी भारी मात्रा में सोने की खरीद की गई है.

सिर्फ एक महीने में सोने की इतनी खरीद
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, मई महीने के दौरान भारत दुनिया में सोने का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार बनकर उभरा. बीते महीने भारत ने 722 करोड़ रुपये के सोने की खरीदारी की. मात्रा के हिसाब से यह खरीदारी 45.9 टन की हो जाती है. इससे पता चलता है कि भारत अभी भी अपने सोने के भंडार को बढ़ाने के लिए आक्रामक रुख अपनाए हुए है.

भारत से ज्यादा इन्होंने खरीदा सोना
बीते महीने सिर्फ दो ही देश सोना खरीदने के मामले में भारत से आगे रहे. पहले स्थान पर स्विट्जरलैंड रहा, जिसने 312.4 टन सोने की खरीदारी की. वैल्यू में यह खरीदारी 2,461 करोड़ रुपये की हो जाती है. वहीं पड़ोसी देश चीन 2,109 करोड़ रुपये में 86.8 टन सोना खरीदकर दूसरे स्थान पर रहा.

5 साल में इतना बढ़ गया सोने का भंडार
पिछले कुछ सालों के दौरान भारत के सोने के भंडार का साइज काफी बढ़ा है. मार्च 2019 में भारत के पास 618.2 टन सोने का भंडार था. यह भंडार बढ़कर मार्च 2014 तक 822.1 टन पर पहुंच गया था. यानी बीते 5 साल में भारत के सोने के भंडार में शानदार 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया था कारण
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में बताया था कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिरता प्रदान करने और पोर्टफोलियो को डायवर्स बनाने के लिए सोने की ज्यादा खरीदारी की जा रही है. उन्होंने कहा था कि डॉलर के वोलेटाइल होने से रिजर्व बैंक ने सोने के भंडार को बढ़ाने की जरूरत महसूस की.

इस कारण निवेशकों को पसंद है सोना
दरअसल सोना निवेशकों को पुराने जमाने से पसंद आता रहा है. आज के जमाने में पीली धातु को अनिश्चित माहौल में सुरक्षित निवेश माना जाता है. यही कारण है कि जब भी दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव की स्थिति बनती है, सोने की डिमांड तेज हो जाती है और उसका भाव बढ़ने लग जाता है. रिजर्व बैंक समेत तमाम अन्य देशों के सेंट्रल बैंक सोने के सबसे बड़े खरीदार हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button