भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को शिकस्त देकर जीता गोल्ड, भारत के खाते में आए 2 स्वर्ण पदक
बिगुल
दिल्ली :- भारत और श्रीलंका के बीच महिला क्रिकेट इवेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 रनों से जीत लिया है. इस शानदार जीत के बाद एशियन गेम्स 2023 में भारत के झोली में 2 गोल्ड मेडल आ गए हैं. इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं ओवरऑल भारत को अब तक 11 मेडल मिले हैं.
बता दें कि, दो मैचों का प्रतिबंध झेलने के बाद श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में वापसी करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय बैटर ने निराश किया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मानधना और जेमिमा रोड्रिग्स को छोड़कर कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की. उडेशिका प्रबोधिनी, सुगंधिका कुमारी और इनोका राणाविरा ने 2-2 विकेट लिए.
भारतीय महिला टीम ने देश को दिलाया दूसरा गोल्ड
भारतीय और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला गया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए. जिसमें स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली. मंधाना ने इस मैच में 45 गेंदों पर 46 रन बनाए तो वहीं रोड्रिगेज ने अंतिम के कुछ ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और 42 रनों की अहम पारी खेली. वहीं दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम 8 विकेट खोकर पर 97 रन ही बना सकी.