इंदौर : नगर निगम ने वसूले 36.5 लाख, जानिए स्वच्छता नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई

बिगुल
इंदौर नगर निगम स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए हर दिन एक लाख रुपये तक का जुर्माना वसूल रहा है। फरवरी महीने में निगम ने 3696 चालान जारी कर 36.5 लाख रुपये की वसूली की। नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था को और मजबूत कर रहा है। जहां भी कोई स्वच्छता नियम तोड़ता पाया जाता है, उस पर तुरंत चालान काटा जाता है और जुर्माना वसूला जाता है। फरवरी में किए गए 3696 चालानों में नगर निगम ने कुल 36.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। इनमें गंदगी फैलाने पर 1170 चालान जारी किए गए, जिससे 18.45 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
सड़क पर थूकने पर 1304 चालान जारी कर 1.76 लाख रुपये वसूल किए गए। खुले में पेशाब करने वाले 95 लोगों का चालान बनाया गया और उनसे 10,650 रुपये जुर्माना लिया गया। इसके अलावा, पॉलिथीन की थैली बेचने के 630 मामले पकड़े गए, जिन पर 4.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। फरवरी माह में जोन क्रमांक 17 में सबसे अधिक 270 चालान जारी कर 1.18 लाख रुपये वसूले गए। जोन क्रमांक 3 में 241 चालान से 1.99 लाख, जोन क्रमांक 11 में 224 चालान से 5.17 लाख, जोन क्रमांक 7 में 225 चालान से 1.52 लाख और जोन क्रमांक 8 में 221 चालान से 2.20 लाख रुपये की वसूली की गई।
स्वच्छता सर्वेक्षण के नजदीक आते ही नगर निगम की सख्ती और बढ़ गई है। नियमों का पालन न करने वालों पर लगातार जुर्माना लगाया जा रहा है ताकि इंदौर की स्वच्छता रैंकिंग को और बेहतर बनाया जा सके।