जैन संत : उदयपुर से जाएगा केसरियानाथ जी तीर्थ का पदयात्रा संघ, राष्ट्र-संत ललितप्रभ महाराज एवं राष्ट्र-संत चन्द्रप्रभ महाराज करेंगे नेतृत्व, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
बिगुल
उदयपुर. राष्ट्र-संत ललितप्रभ महाराज एवं राष्ट्र-संत चन्द्रप्रभ महाराज के सानिध्य में उदयपुर से केसरियानाथ जी तीर्थ यात्रा संघ जाएगा। यह पंच दिवसीय यात्रा संघ 30 नवम्बर को उदयपुर से प्रस्थान करेगा और 4 दिसम्बर को केसरियानाथ जी तीर्थ में पहुंचेगा।
अहिंसा, प्रेम एवं विश्व बंधुत्व के साथ प्रभु भक्ति की पवित्र के साथ निकलने वाले इस पदयात्रा संघ में 500 से अधिक श्रद्धालु भाग लेगे। पदयात्रा संघ की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। पदयात्रा संघ की सुचारू व्यवस्था के लिए लोक कल्याणकारी चातुर्मास समिति एवं श्री वासुपुज्य महाराज मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में एक विशिष्ट संघ यात्रा सेवा समिति का गठन कर दिया गया है। व्यवस्था सेवा समिति के संयोजक कुलदीप नाहर हैं एवं सहसंयोजक अनिल नाहर एवं हस्तीमल लोढ़ा हैं।
पदयात्रा संघ के विशिष्ट लाभ प्राप्त करने वालो में मोहनसिंह दलाल, राज लोढ़ा, गजेन्द्र भंसाली, मनोहर सिंह बाफना, हंसराज चौधरी, कालूलाल जैन, विरेन्द्र सिरोया, प्रकाश दफ्तरी, राजेन्द्र कुमार खमेसरा, दिनेश जैन, विनिता कोठारी, प्रदीप मोदी, सुखलाल साहु, गजेन्द्र जोधावत, दीपक बोर्दिया, गणेशलाल सिसोदिया एवं श्रीमती इंदु पारख है।
राष्ट्र-संत श्री ललितप्रभ जी महाराज ने बताया कि केसरिया जी मेवाड़ का वह पावन तीर्थ है जहाँ देश भर से हजारोें श्रद्धालु आते हैं और वहां के मूलनायक सर्वकामना पूरक महान चमत्कारी आदिनाथ भगवान की प्रतिभा को बड़ी मात्रा में केसर चढ़ाते हैं, इसलिए इस तीर्थ को केसरिया जी कहा जाता है।
पदयात्रा समिति ने श्रद्धालुओं को संघ में चलने का अनुरोध किया है। संघ में भाग लेने के लिए श्री वासुपूज्य जैन मंदिर दादावाड़ी, मेवाड़ मोटर गली, सूरज पोल में फोन द्वारा या फॉर्म भरकर अपना नामांकन कराया जा सकता है। इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : 9829122921, 9414805333