जितेंद्र डागा ने वापस लिया नाम, उधर भतीजे के लिए चाचा वापस ले सकते हैं नामांकन
बिगुल
भोपाल :- नाम वापसी के आखिरी दौर में आखिर कांग्रेस अपने कई बागियों को मनाने में सफल हो गई है। बंद कमरे में प्रत्याशियों के साथ मुलाकात और चर्चा के बाद निर्दलीय पर्चा भरने वाले प्रत्याशियों ने अपना नामांकन ले लिया है। भोपाल जिले की हुजूर सीट से निर्दलीय नामांकन भरने वाले कांग्रेस से नाराज जितेंद्र डागा मान गए हैं। और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में नामांकन वापस करेंगे। सुबह एक घंटे दिग्विजय सिंह से डागा की बंद कमरे में मुलाकात हुई थी।
इस दौरान पार्टी के भोपाल संभाग प्रभारी मनोज कपूर, कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी और कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह मौजूद रहे। बता दें की इस सीट से कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचंदानी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी टॉकीज स्थित वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील के निवास पर पूरे परिवार की बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर चाचा आमिर अकील भतीजे के लिए नामांकन वापस ले सकते हैं। बता दें कि उत्तर विधानसभा से आमिर उम्मीद जता रहे थे कि उन पर भरोसा जताया जाएगा।