Blog

इस माह मई 2022 के छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट, जानिए कितने दिनों तक बंद रहेगा बैंक

बिगुल

दिल्ली. बैंक हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. किसी भी काम के दिन बैंक बंद मिले तो हम परेशान हो जाते हैं. अगर आपका मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है, तो उसके ल‍िए अभी से प्‍लान‍िंग कर लें. ताक‍ि आपको जरूरत के समय पर क‍िसी तरह की परेशानी न हो. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई 2022 में बैंकों में रहने वाली छुट्ट‍ियों के ल‍िस्‍ट जारी कर दी है.

RBI द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, मई माह की शुरुआत के चार द‍िन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेने वाली है. ये छुट्ट‍ियां राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के ह‍िसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है. यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है. मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

बैंकों की तरफ से ग्राहकों से अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि मई में बैंक जाने से पहले सभी छुट्टियों का ध्यान रखें. सभी ग्राहकों को उन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में ध्यान रखना चाहिए, जिन दिनों पर आपके शहर या राज्य में ब्रांच बंद रहेंगी.

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट

1 मई 2022 : मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस. पूरे देश में बैंक बंद. इस द‍िन रव‍िवार की भी छुट्टी रहेगी.
2 मई 2022 : महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में छुट्टी
3 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)
9 मई 2022 : गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा
14 मई 2022 : दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
16 मई 2022 : बुध पूर्ण‍िमा
24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
28 मई 2022 : चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button