बस्तर के 19 मजदूर को बनाया बंधक, छुड़ाने के लिए टीम रवाना, रेस्क्यू के लिए श्रम विभाग की टीम हुई रवाना

बिगुल
बस्तर. जिले के दरभा ब्लाक के कोलेंगे और कचिरास के 19 मजदूरों को कर्नाटक और हैदराबाद में बंधक बनाए जाने की खबर है और बंधक मजदूरों के रेस्कयू के लिये टीम को रवाना कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि दरभा ब्लाक के काचीरस के सरपंच को मजदूरों की पलायन करने की खबर लगने के बाद सरपंच ,सचिव ने इसकी शिकायत दरभा जनपद को दी और कहा कि गॉव के 19 मजदूर काम करने कर्नाटक और तेलेंगाना 4 माह पहले गए हुए थे और वापस अब तक नही आये
शिकायत में कहा कि कुछ मजदूरों को कर्नाटक के सुपारी फैक्ट्री में रखा गया और कुछ मजदूरों को हैदराबाद के किसी ठेकेदार के पास है और उन्हें बस्तर वापस आने भी नही दिया जा रहा है.. इस जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने श्रम विभाग को जांच के आदेश देकर ततकाल टीम गठित कर रवाना कर दिया है.. और सभी मजदूरों को सुरक्षित रेस्कयू कर वापस लाने के निर्देश जारी किया है.
2 से 3 दिनों में लौट जाएंगे बस्तर
वहीं मामले को लेकर श्रम विभाग के अधिकारी ने 4 सदस्यी टीम को गठित कर उन्हें कर्नाटक और हैदराबाद रवाना कर दिया गया है. साथ ही कहा कि इस टीम में तहसीलदार, लेबर इंस्पेक्टर, एएसआई और आरक्षक शामिल हैं और टीम को जल्द ही सभी मजदूरों का रेस्कयू कर 2 से 3 दिनों में वापस बस्तर आ जायेगी. वंही कहा कि लगातार कुछ मजदूरो से जांच टीम के सदस्यों की बातचीत भी हो रही है. और वँहा के जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सभी मजदूरों को जल्द ही बस्तर में वापस ला लिया जाएगा.