नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत आज लेंगे विधायक दल की बैठक, बजट सत्र के मददेनजर सत्ता पक्ष को घेरने की बनेगी रणनीति
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. राज्यपाल का अभिभाषण हुआ साथ ही मंत्रिमण्डल के सदस्यों का परिचय भी हुआ.
आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. ये बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के निवास पर होगी. जिसमें बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनेगी.
दरअसल कांग्रेस की चिंता इस बात को लेकर है कि विधानसभा चुनाव में अधिकांश नए चेहरे चुनकर आ गए हैं. कुछ वरिष्ठ विधायक हैं लेकिन उन्हें सदन में बहुत ज्यादा बोलने, कहने, टिप्पणियां करने का अनुभव नही है. ऐसे में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विधायकों को जिम्मेदारी दी जाएगी.
हालांकि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत श्रेष्ठतम वक्ता हैं, इसी तरह पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी सत्ता पक्ष को अपने तर्कोें से पानी पिलाने की क्षमता रखते हैं. पूर्व मंत्री उमेश पटेल को भी तैयारी से आने को कहा जा सकता है. विधायक व्यास कश्यप भी अच्छा बोल लेते हैं, हालांकि वे पहली बार चुनकर आए हैं, लेकिन उन्हें भी जिम्मेदारी दी जा सकती है.