Breaking एनएसयूआई नेता पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, षडयंत्र रचने की बू आ रही
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. एक युवती ने निखिल बघेल के ख़िलाफ ज़बरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस एफ़आईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन इस आरोप के साथ-साथ कई सवाल भी उठ खड़े हो रहे है. क्या! निखिल बघेल ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, या उसे बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
दरअसल, ये सवाल इसीलिए उठ रहें है, क्योंकि एक ही युवती ने अलग-अलग लोगो के खिलाफ कई बार दुष्कर्म की एफ़आईआर दर्ज कराई है. इतना ही नहीं युवती और उसकी मां ने टीकरापारा थाना में तीन लोगो के ख़िलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ समेत मारपीट जैसे अपराध दर्ज कराए है. इन कार्रवाई के बाद लोगों का आरोप है कि युवती षड्यंत्र कर ब्लैकमेलिंग करने का काम करती है. युवती आरोप लगाकर जेल भेजना या बदनाम करने की धमकी देती है..
जानकारी के मुताबिक युवती ने बीते साल 3 जुलाई को रितेश दास नामक युवक पर दुष्कर्म मारपीट जैसे आरोप लगाए थे. जिसके बाद टिकरापारा पुलिस ने रितेश दास के ख़िलाफ धारा 376, 376(2)(n), 377, 294, 506, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. रितेश दास पर भी शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध और अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप था.
दूसरा आरोप
इस एफ़आईआर में युवती की माँ ने तीन लोगो के ख़िलाफ अपराध दर्ज कराया है. इस एफ़आईआर को भी टिकरापारा थाना में 12 जुलाई साल 2023 में कराया गया है. मेघा तिवारी का आरोप है कि भांटागांव बस स्टैंड के पास तीन लड़के महिला का पीछा कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ किए. जिसके बाद तीन युवकों के ख़िलाफ धारा 294,506,354,34के तहत अपराध दर्ज किया था.
निखिल बघेल ने जारी किया वीडियो
इस पूरी एफ़आईआर के बाद एनएसयूआई नेता निखिल बघेल ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में निखिल बघेल ने कहा की उन्हें बदनाम करने के लिए पूरी साज़िश रची गई है. युवती ने षड्यंत्र कर झूठा आरोप लगाया है. साथ ही पूरे घटनाक्रम में युवती के असली चेहरे को उजागर करने की बात कही है.