Blog
Breaking दो कुख्यात इनामी नक्सलियों को पुलिस ने दबोचा, दोनों ने इस खूनी वारदात को दिया था अंजाम
बिगुल
कांकेर. लाल आतंक के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. जिन 2 नक्सलियों को पुलिस ने दबोचा है वे नगर सैनिक और जवान हत्या मामले में भी शामिल थे.
बता दें कि, सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 5- 5 लाख के दो इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिसमें कमांडर विनोद अवलम और डिप्टी कमांडर आसू कोरसा शामिल है. दोनों को जिला मुख्यलाय के नजदीक मुजालगोंदी गांव से पकड़ा गया है. जिनके पास से 12 बोर की बंदूक, पिस्टल समेत राउंड भी बरामद हुआ है.
जानकारी के अनुसार, दोनों कुख्यात नगर सैनिक और आर्मी जवान की हत्या में भी शामिल रहे हैं. पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिलने के आसार हैं. दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी एसपी दिव्यांग पटेल ने दी है.