ब्रेकिंग : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के यहां पहुंचे मध्य प्रदेश के नेता, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दी श्रद्धांजलि, शिवराज भी आएंगे
बिगुल
रायपुर. मातृ शोक में डूबे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के शिक्षा, पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के यहां इन दिनों वीआईपी का तांता लगा हुआ है. कल उनके निवास मौलश्री विहार वीआईपी रोड पर मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे तथा माताजी के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
म.प्र. के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मप्र के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित तीनों नेता विमानयात्रा करके रायपुर पहुंचे तथा शिक्षा, पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंचकर स्वर्गीय माता पिस्तादेवी अग्रवाल को अपनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बृजमोहन के सभी भाईयों से मुलाकात की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया.
सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आना था मगर उनका कार्यक्रम अचानक रदद हो गया. जानते चलें कि चारों बड़े नेता, बृजमोहन अग्रवाल के संघर्ष के दिनों के साथी हैं तथा अभाविप से जुड़े रहे हैं. इनकी दोस्ती इस कदर पक्की है कि एक—दूसरे के सुख दुख के इकार्यक्रम में आते जाते रहते हैं. यही वजह रही कि तीनों वीआईपी समय निकालकर रायपुर आए.
तीनों नेता लगभग आधा घण्टा रूके और परिजनों और मित्रों से मुलाकात की. इस अवसर पर विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भाजपा नेता अशोक बजाज, डॉ.विमल चोपड़ा, डॉ.राज, आकाश विग सहित अनेक नेता मौजूद थे जिन्होंने उपरोक्त नेताओं से मुलाकात की.