दुष्कर्म : आर्केस्ट्रा की कलाकार के साथ झारखंड में गैंगरेप, बेहोशी की हालत में महिला को बीच रास्ते में छोड़ फरार हुए बदमाश, दो गिरफ्तार
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के आर्केस्ट्रा कलाकार के साथ झारखंड में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बदमाशों ने शो दिलाने का झांसा देकर कलाकार को झारखंड बुलाया और नशीली चीज खिलाकर दुष्कर्म किया.
इतना ही नहीं बदमाश पीड़िता को बेहोशी की हालत में बीच रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए. मामले में शिकायत के बाद सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पलामू के हुसैनाबाद इलाके में कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ की एक कलाकार को बुलाया गया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी गाड़ी से लौट रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने महिला कलाकार को कुछ नशा युक्त पदार्थ खिलाई गई.
इसके बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर सभी आरोपी भाग गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से महिला कलाकार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.