मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रायपुर पहुंचे, जोरदार स्वागत, एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम में शरीक होंगे
बिगुल
रायपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की।
इसके बाद श्री यादव सीधे एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उनका स्वागत शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा नेता राजीव कुमार अग्रवाल ने किया. श्री यादव यहां रायपुर दक्षिण लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बैठक ले रहे हैं. सीएम डॉ मोहन हवाई मार्ग से दोपहर तीन बजे डोंगरगढ़ चंद्रगिरी हेलीपेड पहुंचेंगे। वे डोंगरगढ़ स्थित आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद देवी बम्लेश्वरी के भी दर्शन कर सकते है।
सीएम डॉ मोहन यादव दोपहर.12.10 बजे रायपुर में एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2.10 बजे कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.45 डोंगरगढ़ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.40 बजे मानस भवन दुर्ग में यादव समाज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे।