मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय खो-खो मध्य क्षेत्र स्पर्धा में मालवा प्रांत ने मारी बाजी
बिगुल
खंडवा :- मध्यक्षेत्र की 34वीं खो-खो स्पर्धा में भाग ले रही मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के चार प्रांतों की खो-खो टीमों के फाइनल मुकाबले सोमवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर हुए। 35 टीमों के मुकाबलों के बाद में जो टीमें फाइनल में पहुंचीं उनके बीच कड़े मुकाबले हुए। इसमें अंडर 14 बाल वर्ग में मालवा नगरीय क्षेत्र प्रथम एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण टीम द्वितीय स्थान पर रही।
वहीं छत्तीसगढ़ नगरीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग अंडर 14 में मालवा नगरीय टीम विजेता एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण टीम उपविजेता रही। महाकौशल ग्रामीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 किशोर वर्ग छात्र में मालवा प्रांत विजेता एवं मध्य भारत उपविजेता रहा एवं छत्तीसगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 में गर्ल्स में मालवा प्रथम महाकौशल द्वितीय एवं छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रकार अंडर-19 तरुण वर्ग में छात्रों में मध्य भारत विजेता, छत्तीसगढ़ उपविजेता एवं महाकौशल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 19 छात्राओं में मालवा विजेता, मध्य भारत उपविजेता एवं महाकौशल तृतीय स्थान पर रहा। आल ओवर चैंपियनशिप मालवा प्रांत के नाम रही। तीन दिन चली इस स्पर्धा में 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं 50 से अधिक निर्णायकों ने अपनी सहभागिता दी। फाइनल मुकाबले में निर्णायक के रूप में जीतू तिवारी, चंद्रकांत श्रीवास, दिगेश्वर साहू, थान सिंह साहू, आशीष यादव, आपसिंह यादव, कपिल पटेल ने अपनी भूमिका निभाई।प्रतियोगिता के प्रभारी छत्तीसगढ़ के शिवकुमार श्रीवास रहे।