Blog
कोयला खदान में हादसा, स्लैब गिरने से मलबे में कई मजदूर दबे, राहत और बचाव कार्य जारी

बिगुल
बैतूल जिले में डब्ल्यूसीएल के कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां खदान के एक फेज का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। हादसे के बाद खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस दल मौके पर मौजूद है। राहत बचाव दल खदान के अंदर दाखिल हुआ है और मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
बता दें कि अब तक किसी मजदूर के मौत की पुष्टि तो नहीं हुई है। लेकिन ये हादसा बड़ा है और पहले इस तरह के हादसों में मजदूरों की मौत हो चुकी है। बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और एसपी खुद भी छतरपुर-1 खदान पहुंच गए हैं।
बताते चलें, घटना वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर तीन बजे की है। छतरपुर-1 खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।