मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, भोपाल में जलाया पुतला, मांगा इस्तीफा

बिगुल
मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख मांगने’ और ‘भिखारियों की फौज’ वाले विवादास्पद बयान को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरु हो गया है। गुरुवार को प्रदेशभर के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।भोपाल में नेहरू नगर और चंचल चौराहे पर मंत्री पटेल के पुतले जलाए गए और उनके इस्तीफे की मांग की। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि अगर 15 मार्च तक उनका इस्तीफा नहीं होता है तो वो आंदोलन का दूसरा चरण शुरु करेगी।
तुरंत इस्तीफा लें मुख्यमंत्री
भोपाल जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा है कि सीएम मोहन यादव तुरंत उनका इस्तीफा लें और अगर 15 तारीख तक उनका इस्तीफा नहीं होता है तो कांग्रेस अपने आंदोलन का अगला चरण शुरु करेगी। बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार से छह सवाल किए थे और कहा था कि प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे और बीजेपी सरकार उनका इस्तीफा ले। पिछले दिनों मंच से उनके इस भाषण के बाद से ही कांग्रेस लगातार हमलावर है और उनके बयान के विरोध में प्रदेशभऱ में विपक्ष का आंदोलन शुरु हो गया है।
10 मार्च को किसान कांग्रेस का भोपाल में प्रदर्शन
10 मार्च को भोपाल में किसान कांग्रेस भी प्रदर्शन करेगी। इसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। 10 मार्च से ही विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है।
मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस कर रही प्रदर्शन
दरअसल, 1 मार्च को राजगढ़ जिले के सुठालिया में मंत्री पटेल ने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दे दिया था। उन्होंने कहा था, ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं।’