सभी थाना एरिया अंतर्गत बीट और माइक्रोबीट क्षेत्र निर्धारित, प्रभारी अधिकारी किए गए नियुक्त

बिगुल
मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत परिसीमन हुआ था। एक दूसरे थानों के क्षेत्र, गांव का थाना क्षेत्र परिवर्तन हुआ है। छतरपुर जिले में उच्च पुलिस कार्य प्रणाली की सक्रियता की सुनिश्चितता हेतु तथा समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दायित्वपूर्ण कार्य निर्वहन हेतु समस्त थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित क्षेत्र विभाजित किए गए हैं, जिन्हें बीट एवं माइक्रोबीट कहते हैं। बीट एवं माइक्रोबीट में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा बीट पुस्तिका में संकलित सूचनाओं एवं बीट के बारे में जानकारी की समीक्षा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिले के 6 अनुभाग के 33 थाना क्षेत्र अंतर्गत (थाना यातायात, महिला थाना एवं थाना अजाक को छोड़कर) 139 बीट एवं 332 माइक्रोबीट क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं।
अनुभाग छतरपुर के 3 थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 बीट एवं 62 माइक्रो बीट
अनुभाग नौगांव के 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 बीट एवं 53 माइक्रो बीट
अनुभाग बड़ा मलहरा के 6 थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 बीट एवं 71 माइक्रोबीट
अनुभाग बिजावर के 7 थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 बीट एवं 59 माइक्रो बीट
अनुभाग खजुराहो के 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 बीट एवं 37 माइक्रोबीट
अनुभाग लवकुश नगर के 9 थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 बीट एवं 50 माइक्रोबीट निर्धारित की गई है
बीट में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व यह होगा कि वह निरंतर बीट में भ्रमण करेंगे, क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर सूचना एकत्र करेंगे, बीट में होने वाली आपराधिक गतिविधियों जैसे जुआ, अवैध शराब, मादक पदार्थ की जानकारी, अपराधियों का विवरण, अपराध नियंत्रण हेतु क्षेत्र के गुंडा निगरानी बदमाश एवं आदतन अपराधियों की जानकारी एवं उन पर निरंतर निगरानी रखेंगे, एकत्रित जानकारी जैसे भौगोलिक विवरण, क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी, विवाद एवं शत्रुता संबंधी जानकारी, अपराधिक ठिकानों का विवरण, ग्राम मोहल्ला में लगने वाले मेले एवं अन्य कार्यक्रम, घुमंतू जनजाति के लोग जो आकर डेरा डालते हैं उनका विवरण, पूर्व में हुए विवाद का कारण बीट पुस्तिका में अंकित करेंगे।