विधायक भावना बोहरा ने जनपद पंचायत पंडरिया की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, पंडरिया क्षेत्र के विकास हेतु साझा किया रोड मैप

बिगुल
पंडरिया. विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में आज पंडरिया में जनपद पंचायत की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भावना बोहरा ने सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और पंडरिया के विकास को सुचारू रूप से पूरा करने और जनता की सुविधाओं हेतु रोड मैप साझा किये। इसके साथ ही उन्होंने पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में भी क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों और विभागों के अधिकारियों से भी चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश का विकास फिर से शुरू हुआ है। कांग्रेस के पांच वर्ष के शासन में प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार और घोटाले किये गए, लेकिन जब से यहां डबल इंजन की भाजपा सरकार बनी है तब से लगातार हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो रहा है। पंडरिया विधानसभा में भी विकास कार्यों की सौगात जनता को लगातार मिल रही है, लेकिन इन विकास कार्यों का निर्माण पूरी गुणवत्ता, तय समय और सही प्रक्रिया से पूर्ण हो इसके लिए हमने एक रोड मैप तैयार किया है जिसे आज बैठक में मैनें सभी विभाग के अधिकारियों के साथ साझा किया है। यह रोड मैप शिक्षा,स्वास्थ्य, किसान हित, सड़कों का विस्तार, सुरक्षा व्यवस्था, शासकीय योजनाओं में पारदर्शिता के साथ उसके सफल क्रियान्वयन, आदिवासी क्षेत्रों का समुचित विकास, अधोसंरचना का तेजी से निर्माण करने के साथ ही अपराध व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में सार्थक सिद्ध होगा।
भावना बोहरा ने आगे बताया की इसके साथ ही आदिवासी बालिका छात्रावास को स्थानांतरित करने, शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं रिक्त पदों को भरने, धान खरीदी केंद्री में किसानों के लिए बारदाने और उनकी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था, तहसील में लंबित कार्यों को पूरा करने शिविरों का आयोजन, पांडातराई नगर में आबादी पट्टा हेतु सीमांकन एवं सर्वे कार्य, ग्राम रेंगाबोड़ और अंधियारखोर में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा जल्द देने, विधायक निधि से पंचायतों में बनने वाले पुस्तकालयों की निर्माण की स्थिति,पीडीएड दुकानों में राशन वितरण, बिजली व स्वच्छ पेज जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध करोबार करने वालों पर त्वरित कार्यवाही जैसे सभी विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की है। हमारा उद्देश्य पारदर्शी तरीके से जनता की सुविधाओं के लिए कार्य करना है, जिससे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सके। विकास व निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही हर विभाग में अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन करें, जनता की समस्याओं को सुनें उसका निराकरण करें इन सभी विषयों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि जनता एवं शासन-प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बन सके और समस्याओं का भी त्वरित निवारण हो सके।