विधायक रेणुका सिंह ने कलेक्टर-एसपी को लगाई फटकार, नहीं पहुंचे थे योग कार्यक्रम में
बिगुल
मनेंद्रगढ़. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर विधायक रेणुका सिंह ने नेताओं और लोगों के साथ योग किया। लेकिन इस दौरान कलेक्टर डी राहुल वेंकट और एसपी चंद्रमोहन सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इससे नाराज रेणुका ने कहा कि बड़े अफसरों का न आना अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि शासन के कार्यक्रम में जरूरी नहीं कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रहेंगे, तभी जिला प्रशासन के अधिकारी आएंगे। ऐसे कलेक्टर और एसपी को यहां रहने की जरूरत नहीं। बता दें कि देश-दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। इसमें अलग-अलग संस्थान के योग टीचर भी शामिल रहे। इसमें प्रदेश के जन-प्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और पंतजलि योग संस्थान छत्तीसगढ़, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान छत्तीसगढ़ के योग साधक भी थे।