Blog

MODI 3.0 : पीएम मोदी और मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह, सहयोगी दलों से सामने आए नाम, छत्तीसगढ़ से इन नामों पर चर्चा !

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब नई सरकार बनाने के प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बहुमत का आंकड़ा पाने वाली एनडीए गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह रविवार को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा।

इससे पहले पीएम मोदी के साथ नई कैबिनेट के लिए किस पार्टी से कौन सा सांसद मंत्री पद की शपथ लेगा, इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है। पीएम मोदी के आवास पर हो रही बैठक अब खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही जदयू नेता भी बैठक कर रहे हैं जिसमें किसे मंत्री बनाया जाएगा इस पर मंथन हो रहा है।

इधर अमित शाह ने घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की। जदयू संग हुई बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा संजय झा और ललन सिंह मौजूद थे। चंद्रबाबू नायडू के साथ भी दो सांसद थे, जबकि अजीत पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल थे। पवन कल्याण व चिराग पासवान ने अकेले ही मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक, तेदेपा को एक कैबिनेट और दो राज्यमंत्री, जदयू को एक कैबिनेट व एक राज्यमंत्री के प्रस्ताव पर सहमति बनी है। लोजपा, शिवसेना व एनसीपी को एक-एक कैबिनेट मंत्री का पद मिलेगा। इसके अलावा जनकल्याण पार्टी सहित कुछ छोटे दलों को राज्यमंत्री का एक-एक पद मिलेगा। विभागों का फैसला रविवार को होने वाले शपथ के दिन या उसके बाद किया जाएगा।

जिनके केंद्रीय मंत्री बनने की चर्चा है, उनमें सुरेश गोपी, बिप्लव देव, सर्बानंद सोनेावाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, बंडी संजय, जी किशन रेडडी, प्रहलाद जोशी, शोभा करंदलाजे, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाईक, अनूप वाल्मिकी के नाम प्रमुख तौर पर सामने आए हैं.

मंत्री पद के लिए इन नामों की चर्चा

सूत्र-एनसीपी अजीत गुट की तरफ़ से कल प्रफुल पटेल लेंगे मंत्री पद की शपथ। अजीत पवार, प्रफुल पटेल, सुनील टटकरे, देवेंद्र फाड़नविस के बीच कल हुई बैठक में प्रफुल पटेल के नाम पर मुहर लगाई गई है।

शिवसेना शिंदे गुट के नेता प्रवक्ता और नवनिर्वाचित सांसद नरेश महस्के ने कहा, शिवसेना को जो भी मन्त्री पद मिले लेकिन श्रीकान्त शिंदे को मंत्री बनाना चाहिए यह मेरी मांग है।

मोदी मंत्रिमंडल में बिहार से 8 मंत्री संभव हैं. जेडीयू कोटे से 3 मंत्री (2 कैबिनेट, 1 राज्य मंत्री) जिनमें ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर का मंत्री बनना तय है. मांझी राज्य मंत्री तो चिराग कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने नीतीश कुमार से की मुलाक़ात। ललन सिंह ने दूसरी बार की मुलाक़ात। सूत्रों के अनुसार दोनों मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं। नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद निकले ललन सिंह, मीडिया से कोई बात नहीं की।

सीएम शिंदे ने ऑफ कैमरा कहा है कि मंत्रिमंडल में किसे स्थान देना है इसका फ़ैसला मेरिट के आधार पर होगा. पीएम आवास पर चल रही है अहम बैठक पीएम, अमित शाह और नड्डा भी हैं मौजूद।

मोदी मंत्रिमंडल में यूपी से बन सकते हैं 6 मंत्री. राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल को फिर मिल सकता है मौका. इसके अलावा जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, दिनेश शर्मा का भी नाम है.

छत्तीसगढ़ से मंत्री ?
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भाजपा ने लगभग क्लीन स्वीप किया है इसलिए इस बार इन दोनों राज्यों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ से एक या दो सांसदों को मंत्री बनाने की चर्चा है. सभी दस सांसद अभी नई दिल्ली में हैं. कल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी को रात्रि में डिनर पर बुलाया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरूण साव उपस्थित थे.

भाजपा प्रदेश की सामाजिक-जातिगत समीकरण साधने के लिए कई नामों पर विचार कर सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इनमें से किसी एक या दो को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। नव निर्वाचित सांसदों में बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, विजय बघेल, तोखन साहू, रूपकुमारी चौधरी, कमलेश जांगड़े, भोजराज नाग, महेश कश्यप, चिंतामणि महराज और राधेश्याम राठिया भी वहीं हैं। ये सभी नेता मोदी की शपथ समारोह में शामिल होने के बाद भी छत्तीसगढ़ लौटेंगे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button