छत्तीसघाट
रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, डोंगरगढ़ मेमू आज से 31 अगस्त तक जाएगी चलाई …
बिगुल
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रक्षाबंधन पर्व के दौरान कैंसिल की गई ट्रेनों को यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यात्रियों के लिए डोंगरगढ़ मेमू आज से 31 अगस्त तक चलाई जाएगी।
रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों को इसकी खास सुविधा मिलेगी। रेलवे ने तीसरी रेल लाइन निर्माण एवं मेंटेनेंस कार्य के चलते 3 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को फिर एक बार कैंसिल कर दिया है। लेकिन डोंगरगढ़ मेमू के चलने से रेलवे के वैकल्पिक इंतजाम का लाभ तो यात्रियों को मिलेगा ही इसके साथ ही 3 सितंबर तक रद्द रहने वाली ट्रेनों के चलते यात्रियों को परेशानी भी हो सकती है।